Search This Blog

Tuesday 29 January 2019

Liked on YouTube: *2015 में निकली वैकेन्सी जनवरी 2019 तक पूरा नहीं।

*2015 में निकली वैकेन्सी जनवरी 2019 तक पूरा नहीं।

*2015 में निकली वैकेन्सी जनवरी 2019 तक पूरा नहीं।* *हजारों विद्यार्थियों का सपना हो रहा स्वाहा।* *जन आवाज़ लातेहार* *रांची* *रिपोर्ट:- राजा कंचन यादव* *झारखंड में युवाओं को बर्बाद कर देने की फैक्ट्री खुल चुकी है , ये बर्बादी फैक्ट्री और कोई नहीं बल्कि झारखंड लोक सेवा चयन आयोग व झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के रूप में खुल हुए है।* *आज कहानी झारखंड लोक सेवा चयन आयोग की। 2015 में झारखंड लोक सेवा चयन आयोग ने 326 पदों की वैकेन्सी निकाली। विद्यार्थियों ने 500-500 देकर फार्म भरा, 2016 में पीटी की परीक्षा हुआ, फिर परीक्षा परिणाम में धंधली पाया गया, फिर मामला कोर्ट में चला गया , इसके बाद जनवरी 2018 में मेंस की परीक्षा आयोजित किया जाना था लेकिन ऐन मौके पर परीक्षा अपरिहार्य कारण से स्थगित कर दिया गया। कोर्ट के बाद फिर संशोधन कर रिजल्ट फिर से निकला ,इसमें भी धांधली की खबर आ गया। अब जनवरी 2019 में मेंस की परीक्षा होनी है। लेकिन विद्यार्थियों ने एडमिट कार्ड में गड़बड़ी के कारण प्रतिदिन धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। आज भी jpsc भवन समक्ष विद्यार्थियों ने धरना दिए हैं।* *आप खुद से देख लीजिए ये आयोग 4 साल में एक परीक्षा ठीक से नहीं करवा पाया है और आप समझते हैं कि बहुत काम हो रहा है।Jpsc विल्डिंग में स्टील से आयोग का नाम लिखा हुआ है लेकिन काम बहुत ही घटिया।* *रिपोर्ट:-राजा कंचन यादव* *आपको को भी कोई फ़र्क तो पड़ेगा ही नहीं क्योंकि आप सभी तो हर शाम टीवी चैनलों पर हिन्दू मुस्लिम टॉपिक देखकर मज़ा लेते हैं। तो ये आयोग आपको और आपके बच्चे को बर्बाद करने में मज़ा क्यों नहीं लेंगे।* *अब पढ़कर झारखंड के युवा और अभिभावक बोलिये मेरे संग* *ऑफिसर बनने का सपना स्वहा..स्वहा* *युवाओं का मेहनत स्वहा.. स्वहा* *युवाओं का जवानी स्वहा.. स्वहा* *समय और पैसे स्वहा...स्वहा*
via YouTube https://youtu.be/UKPOrjnHbCA

No comments:

Post a Comment

born elephant 9955527371

via https://youtu.be/j13zJslhrHU